रांची, अक्टूबर 29 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत छठ जतरा समिति सुमू के तत्वावधान में बुधवार को धूमधाम से छठ जतरा सह सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्र में पारंपरिक आस्था और लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और पारंपरिक ढोल-नगाड़े की धुन के साथ हुई, जिसके बाद मुख्य अतिथि भाजपा नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि छठ जतरा गांव-समाज की सांस्कृतिक विरासत है, जिसे संरक्षित करना हर किसी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन हमारे पूर्वजों की परंपरा और आस्था की पहचान हैं। वहीं पूर्व सांसद...