रांची, जनवरी 30 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 24 घंटे अंदर चोरी की बाइक जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में चान्हो थाना क्षेत्र के बीजूपाड़ा निवासी परवेज अंसारी, बुढ़मू थाना क्षेत्र के महुआखुरा निवासी जब्बार अंसारी और पातकोई निवासी आबिद खान शामिल हैं। वहीं अनातू निवासी राजेश कुमार की बाइक रविवार को साप्ताहिक बाजार उमेडंडा से चोरी हो गई। इस संबंध में राजेश ने बुढ़मू थाना में आवेदन दिया था। इसके बाद खलारी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर महुआखुरा से जब्बार अंसारी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान जब्बार ने बताया कि पातकोई के आबिद के साथ मिलकर बाइक चोरी करते थे और बीजूपाड़ा के परवेज के पास बेचते थे। पातकोई से पुलिस ने आबिद और परवेज को एक और चोरी की बाइक ...