रांची, जून 10 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। सीएचसी बुढ़मू में मंगलवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारिक अनवर के नेतृत्व में आयोजित शिविर में रांची सदर से जांच टीम डॉ एबीके बाखला, डॉ वीणा कुमारी, डॉ अनुज टोप्पो, प्रातीश प्रणय, डॉ लोकेश अभिमन्यु, रंजीत कुमार, हुमायरा, अशोक कुमार और पीरामल फाउंडेशन के राहुल रंजन, संजय कुमार महतो, विजय लक्ष्मी सहित कई डॉक्टर उपस्थित होकर बीमारियों की जांच की। शिविर में डॉक्टरों ने बताया कि कुल 294 मरीजों की जांच की गई। इसमें हड्डी रोग के 195, मानसिक रोग 40, आंख 32, कान, नाक और गला के 27 मरीज शामिल हैं। शिविर को सफल बनाने में सीएचसी बुढ़मू के एमएके मंडल, अबुल कलाम आजाद, विक्रम, अजीत कुमार, हीरालाल राजवार सहित स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के डॉक्टरों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...