रांची, नवम्बर 10 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मतवे गांव में हुए ग्रामीण चिकित्सक की हत्या में शामिल दूसरे आरोपी मुर्तजा अंसारी को भी सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मतवे में क्लिनिक में घुसकर दो युवकों ने स्थानीय ग्रामीण चिकित्सक सपन दास का गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या के मुख्य आरोपी वारिश अंसारी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया था। हालांकि रविवार की देर रात बुढ़मू थाना प्रभारी नवीन शर्मा ने फरार अपराधी मांडर थाना क्षेत्र के घुघरी गांव निवासी मुर्तजा अंसारी को धर दबोचा। सोमवार को दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...