रांची, जून 10 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के आरा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को श्रमदान कर आरा मुख्य मार्ग से मंदिर परिसर तक सड़क की मरम्मत की। जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों को मंदिर तक जाने में बारिश के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ता था। मंगलवार की सुबह में ग्रामीणों ने बैठक आयोजित कर श्रमदान से सड़क की मरम्मत करने का निर्णय लिया। श्रमदान करनेवालों में महेश्वरी प्रसाद, शंभू प्रसाद, दिवाकर प्रसाद, सुमित प्रसाद, सदानंद प्रसाद, राजदीप प्रसाद, राजू प्रसाद और मिथिलेश प्रसाद सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...