रांची, जुलाई 1 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के बदले मिले नौकराना और बेलगान जमीन का बुढ़मू अंचल द्वारा ऑनलाइन लगान निर्गत करने का विरोध किया गया। जमीन के जोतकार मनीदास गोस्वामी के साथ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से मिलकर ज्ञापन सौंपा और निर्गत लगान रसीद तत्काल बंद कराने का आग्रह किया। मनीदास गोस्वामी के अनुसार, उन्हें चार एकड़ 18 डिसमिल जमीन मंदिर के पुजारी मनीदास के दादाजी पनू गोसाईं को शिव मंदिर में पूजा करने के लिए जमींदार से मिली थी। पनु गोसाईं के वंशज पंचम गोसाईं के निधन के बाद से उनके लड़के महेशदास गोस्वामी और मनीदास गोस्वामी मंदिर में पूजा और जमीन की जोतकोड़ कर रहे हैं।ग्रामीणों ने निर्गत लगान रसीद को रोकने के लिए बुढ़मू अंचल में भी आवेदन दिया है। इस मामले में सीओ ने व...