रांची, मार्च 2 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। सरहुल पर्व को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक रविवार को झारखंड केंद्रीय कार्यालय ठाकुरगांव में विधायक प्रतिनिधि सह अध्यक्ष बबलू उरांव ने की। इस दौरान दो अप्रैल को सरहुल मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। वहीं नशापान से दूर रहकर मिलन समारोह को सफल बनने पर विमर्श हुआ। इस दौरान बुढ़मू क्षेत्र की खोड़हा टीम अपने पारंपरिक वेशभूषा और ढोल नगाड़ा के साथ शोभायात्रा को सफल बनाने पर चर्चा हुई। मौके पर सचिव मदन महली, कोषाध्यक्ष शिवशंकर उरांव, उपाध्यक्ष सीताराम मुंडा, उपसचिव सीताराम उरांव, कोषाध्यक्ष विक्की मुंडा और सक्रिय सदस्य सहदेव उरांव, करमा उरांव, नागो उरांव, रतन उरांव, मनोज उरांव, किशोर उरांव, बिगन मुंडा, दुर्गा उरांव किशोर उरांव आदि सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...