रांची, जनवरी 16 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मुरगी गांव निवासी 40 वर्षीय सुदामा मुंडा की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार को दिन के तीन बजे की है। सुदामा मुंडा पेशे से किसान था और खेतीबारी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुदामा मुंडा की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी जिसके कारण वह कुएं में गिर गया। सूचना मिलने पर बुढ़मू पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। सुदामा मुंडा की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...