रांची, जून 21 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शनिवार को बुढ़मू में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रखंड मुख्यालय समेत सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में कार्यक्रम आयोजित कर योग के महत्व बताए गए। डीएवी पब्लिक स्कूल बुढ़मू में योग दिवस का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने शिक्षकों के साथ योग किया। कार्यक्रम की शुरुआत ॐ और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। कार्यक्रम में बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता है। स्कूल के प्रधानाध्यापक रविकांत शर्मा ने बच्चों को विभिन्न आसन और प्राणायामों के बारे में और उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम में स्कूल के योग प्रशिक्षक राजू किस्कू और योगेन्द्र गंझू के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने भी योग से होनेवाले शारीरिक और मानसिक फाय...