रांची, जुलाई 4 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। क्षेत्र में आलोक गिरोह एक बार पुनः सक्रिय हो रहा है इसी कड़ी में गिरोह के मो. राजन ने पर्चा जारी कर कहा है कि अर्जुन करमाली उर्फ भैरों सिंह भवानी गिरोह से गद्दारी कर हथियार लेकर भागा है इसलिए उसे गिरोह से निकाला गया है। पर्चा में धमकी दी गई है कि जो कोई अर्जुन करमाली को समर्थन देगा या जो भी रोड, कोयला बालू का ठेकेदार उसे पैसा देगा उसके खिलाफ आलोक गिरोह कार्रवाई करेगा। ज्ञात हो कि गिरोह पिछले साल खलारी, बुढ़मू में सक्रिय था। इसके बाद गिरोह के सरगना राहुल तुरी उर्फ आलोक हजारीबाग में पुलिस इनकाउंटर में मारा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...