रांची, नवम्बर 21 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत बुढ़मू प्रखंड में 21 छापर पंचायत से की गई। कार्यक्रम की शुरुआत एलआरडीसी मुकेश कुमार, बीडीओ धीरज कुमार, सीओ सच्चिदानंद वर्मा और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया। वहीं विभिन्न विभाग के 470 आवेदन जमा हुए। अबुआ आवास योजना और मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया गया। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत सिलाई प्रशिक्षण के लिए कई महिलाओं ने अपना नाम पंजीकृत कराया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखंड सह अंचल कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...