रांची, मई 19 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड की सारले पंचायत के कंडेर गांव में आंधी-पानी से सुनील मुंडा और जबर मुंडा के घर का एसबेस्टस उड़ गया। घटना सोमवार को दिन के तीन बजे की है। मुखिया सुमित्रा देवी और देवलाल मुंडा ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। वहीं आंधी-पानी के दौरान हुए वज्रपात से मक्का पंचायत के बांधगढ़ा निवासी नसीम अंसारी की दुधारू गाय की मौत हो गई। बताया जाता है कि नसीम की गाय खेत में चर रही थी उसी दौरान वज्रपात हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...