रांची, जुलाई 22 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। पिपरवार थाना क्षेत्र के जोबिया निवासी विनोद महतो उर्फ मुरारी के घर बुढ़मू पुलिस ने मंगलवार को इश्तेहार चिपकाया। विनोद के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट जैसे गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने मुरारी के परिजनों से कहा कि वे विनोद महतो को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए कहें। इश्तेहार चिपकाने बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार, पुअनि रवि उरांव और पिपरवार थाना के सअनि बसंत महतो और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...