रांची, दिसम्बर 31 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम में बुधवार को सीएसी क्लब बुढ़मू के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच पतराटोली और एडी अकादमी बुढ़मू के बीच हुआ इसमें पेनाल्टी शूटआउट में पतराटोली की टीम विजयी रही। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने 13 हजार रुपये नकद और बड़ी शील्ड प्रदान की। वहीं उपविजेता टीम को एक शील्ड देकर सम्मानित किया गया। 'मैन ऑफ द मैच' को 1100 रुपये नकद देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी, शिक्षाविद सह भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वामी देवेंद्र प्रकाश और विशिष्ट अतिथि खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, बॉलीवुड अभिनेता नदीम अहमद खान और उदय पासवान शामिल हुए। मौके पर बुढ़मू थाना के एसआई प्रभाष कुमार रवानी, आयोजनकर्ता शुभम सिन्हा, रौशन महली आदि मौजूद थे

हिंदी हिन्दुस्तान...