रांची, अगस्त 18 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार थाना क्षेत्र के न्यू मंगरदहा बस्ती के पास रविवार को दामोदर नदी से मिले अज्ञात शव की पहचान मृतक के परिजनों ने कर ली है। मृतक 35 वर्षीय राजेश महतो उर्फ चरका, पिता स्वर्गीय तेजनाथ महतो, ग्राम गेसवे थाना बुढ़मू, जिला रांची के निवासी थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे उनके पति को मतवे गांव का एक मुस्लिम युवक अपने साथ लेकर गया था। ग्रामीणों के अनुसार, वही युवक राजेश को किसान बनाकर गाय-बैल की तस्करी करवाता था और इसके बदले कुछ रुपये देता था। परिजनों का कहना है कि राजेश की मौत की सच्चाई तभी सामने आएगी जब उक्त युवक की गिरफ्तारी होगी। फिलहाल पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...