रांची, सितम्बर 6 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल डड़िया में शनिवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिक्षकों का वंदन किया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक वैद्यनाथ पांडेय और थाना प्रभारी रितेश कुमार ने दीप जलाकर की। थाना प्रभारी रितेश कुमार मौके पर मौजूद अभिभावकों से आग्रह किया कि समाज को नशामुक्त बनाने में सहयोग करें। वैद्यनाथ पांडेय ने कहा कि उच्च स्तरीय शैक्षणिक माहौल में अध्यात्म में जुड़ी शिक्षा को जोड़ने से सशक्त समाज का निर्माण होता है। विद्यालय के बच्चों ने नाट्य मंचन करते हुए अयोध्या राज दरबार में लवकुश कांड का मंचन किया और कई लोक नृत्य पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में योग पांडेय, अनूप सिंह, आनंद सिन्हा, पूजा सिंह, आभा सिन्हा,...