रांची, जुलाई 22 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड में कार्यरत मनरेगाकर्मियों ने मंगलवार को बीडीओ धीरज कुमार को आवेदन देकर जल्द मानदेय दिलाने का आग्रह किया। आवेदन के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा नये पोर्टल से मानदेय भुगतान करने की जटिल प्रक्रिया के कारण मानदेय लंबित है और यह स्थिति पूरे झारखंड की है। कुछ समय पहले एफटीओ के माध्यम से मानदेय भुगतान करने का प्रयास किया गया, परंतु वह भी विफल रहा। आवेदन देनेवालों में शमीम अख्तर, उमेश कुमार वर्मा, मो महताब, हेमंत कुमार, बालेश्वर महतो, जैनुल अंसारी, गुरदयाल यादव, रंजीत कुमार, चंदन सिंह और रमेश बेक शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...