रांची, जनवरी 15 -- बुढ़मू प्रतिनिधि। मकर संक्रांति के मौके पर बुढ़मू प्रखंड की भूर नदी पर स्थित एकैशी महादेव, तिरू फॉल और हबरूआ पहाड़ पर मेले का आयोजन किया गया। इन सभी स्थानों पर सुबह से ही नदी में स्नान लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मेलों में क्षेत्र के कई निर्वाचित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अतिथियों ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र के इन पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विकास किया जाएगा। मेले के सफल संचालन में स्थानीय आयोजन समितियों का सराहनीय योगदान रहा। सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुढ़मू और ठाकुरगांव थाना की पुलिस जगह-जगह मुस्तैद दिखी। मौके पर रामजीत गंझू, विनोद मुंडा, रतन सिंह, दिनेश यादव, रोहित उरांव, डॉ बालमुकुंद नायक, विकास साहू, विक्रांत नायक, विजय साहू, सुरेश महतो, जगेश्वर मुंडा, ललकू महतो, उपेंद्र महतो और योगेंद्र म...