रांची, जून 27 -- बुढ़मू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के लावागड़ा स्थित कालेश्वर महतो के ग्रीन हाउस से गुरुवार की रात एंगल चुराते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया युवक कमल कुमार साहू उमेडंडा गांव का निवासी है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात लावागड़ा निवासी अखिलेश महतो के खेत में लगे ग्रीन हाउस से 48 पीस एंगल चोरी हो गया था। इसके बाद लावागड़ा के ग्रामीणों ने रात में जागकर पहरा करने का निर्णय लिया। गुरुवार की रात में एक बजे लावागड़ा गुतरू रोड स्थित कालेश्वर महतो के ग्रीन हाउस में घुसकर चार युवक एंगल काटने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों को आता देख चारों भागने लगे। ग्रामीणों ने खदेड़कर कमल कुमार साहू को धर दबोचा। पूछताछ में कमल ने अपराध स्वीकार करते हुए घटना के जानकारी दी। पूछताछ के आधार पर एएसआई रणविजय सिंह ने चकमे गांव से...