रांची, दिसम्बर 4 -- ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। बुढ़मू प्रखंड कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक गुरुवार को विधायक कार्यालय ठाकुरगांव में आयोजित हुई। बैठक में संगठन को मजबूत करने और जनता से सीधा जुड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बीएलओ टू (बूथ लेवल अफर टू) के चयन पर चर्चा की गई। साथ ही, जन समस्याओं के निराकरण हेतु पार्टी के द्वारा सभी पंचायतों में चौपाल लगाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी के रूप में चयनित वरिष्ठ कांग्रेस नेता सदन साहू को शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बलराम साहू ने की और संचालन जाकिर हुसैन ने किया। मौके पर कांके विधायक प्रतिनिधि गोपाल तिवारी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र यादव, प्रखंड प्रतिनिधि बबलू उरांव, मुश्ताक आलम सहित सभी पदाधिकारी और पंच...