मुरादाबाद, मई 22 -- क्षेत्र के गांव बुढ़नपुर में नहर की पुलिया का निर्माण कराया जाएगा। उपखंड अधिकारी नहर मनोरविंद राना ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण का एस्टीमेट तैयार करने के दिशा निर्देश दिए। पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर मोहम्मद अय्यूब ने बुढ़नपुर में नहर की पुलिया क्षतिग्रस्त होने से गांव में बाढ़ आने का मुद्दा उठाया था। जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने दिशा निर्देश दिए तो उपखंड अधिकारी नहर मनोरविंद राना ने अवर अभियंता शकील अहमद के साथ गुरुवार को पूर्व सांसद प्रतिनिधि डॉ.अयूब की मौजूदगी में स्थलीय निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र पुलिया का निर्माण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...