देवघर, नवम्बर 28 -- मधुपुर प्रतिनिधि बुढ़ई मेला देखकर घर लौट रहे तीन युवक सड़क हादसे में जख्मी हो गए। गुरुवार को घटना बुढ़ई बड़ा नारायणपुर सड़क मार्ग पर नवादा गांव के पास घटित हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों युवक मेला देखकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। उसी बीच नवादा गांव के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी से सड़क पर गिर पड़े और जख्मी हो गए। उस बीच सड़क पर आवाजाही कर रहे राहगीरों की नजर उनलोगों पर पड़ी, लोगों ने तीनों जख्मी युवक को सड़क से उठाया और और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया। घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन कुछ लोगों के अनुसार जख्मी पटवाबाद गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बुढ़ई थाना को भी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...