देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर, प्रतिनिधि साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मोबाइल फोन, सिमकार्ड और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया है। जब्त सामानों की तकनीकी जांच के लिए संबंधित टेक्निकल टीम को सौंपा गया है। जांच के बाद स्पष्ट होगा कि तीनों संदिग्धों का साइबर अपराध से क्या संबंध है और उनकी संलिप्तता कितनी है। पुलिस के अनुसार, तीनों से पूछताछ जारी है। जांच में अगर पर्याप्त प्रमाण मिलते हैं तो सबों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। साइबर क्राइम मामलों में मोबाइल और सिमकार्ड की जांच अहम मानी जाती है, क्योंकि इन उपकरणों के माध्यम से धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी और अन्य अवैध गतिविधियां की जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...