देवघर, दिसम्बर 10 -- मधुपुर प्रतिनिधि बुढ़ई थाना क्षेत्र के जीतपुर टोला मधवाडीह गांव में मंगलवार को 35 वर्षीया महिला की मौत इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेश मंडल की पत्नी देवांती देवी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। पति इलाज करा रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर गांव में फैल गई। वहीं ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची। घरवालों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला की मौत बीमारी से हुई है। किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हो मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो जाए, इसके लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार पुलिस कर रही है। मामले में यूडी केस दर्ज छानब...