सहारनपुर, अक्टूबर 27 -- नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है कि विधायक मुकेश चौधरी की मांग और लगातार प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग ने बुड्ढाखेड़ा से हरीपुर उसंड तक 17.7 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए 27 करोड़ 90 लाख 68 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह सड़क चिलकाना-सहारनपुर मार्ग पर स्थित साइफन पुलिया से शुरू होकर बुड्ढाखेड़ा, खेड़ा मवात होते हुए बेहट क्षेत्र के हरीपुर उसंड तक जाएगी। लंबे समय से यह मार्ग जर्जर स्थिति में था और सड़क कई हिस्सों में गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। इस कारण आए दिन इस रास्ते से गुजरने वाले लोग और वाहन चालक परेशानियों का सामना कर रहे थे। विधायक मुकेश चौधरी ने क्षेत्रवासियों की सुविधा और सुरक्षित आवागमन को देखते हुए लगातार शासन...