कटिहार, नवम्बर 7 -- बारसोई निज प्रतिनिधि बुधवार की देर रात को बुड़ाकमात गांव में आग लगने से दो परिवार के घर जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति जलने का अनुमान है। इस संबंध में अग्निकांड से पीड़ित मोहम्मद हनीफ एवं मोहम्मद मिनाहज ने बताया कि आग इतनी भयानक थी कि किसी तरह से बच्चे एवं परिवार वालों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। लेकिन घर के सारे सामान आग की भेंट चढ़ गया। स्थानीय लोग की सूझबूझ से कुछ ही घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। वहीं घटना की सूचना अंचल पदाधिकारी को दूरभाष पर मिलते ही तुरंत अंचल पदाधिकारी ने हल्का कर्मचारी को घटनास्थल पहुंचने का निर्देश दिया। इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर साहा ने कहा कि हल्का कर्मचारी घटनास्थल की जांच कर ली है जांच रिपोर्ट आते ही पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि उनके खाते में हस्तां...