रांची, अक्टूबर 3 -- खूंटी, संवाददाता। खूंटी प्रखंड के डाड़ीगुटू गांव में बुड़जु पेरिस द्वारा आयोजित 44वां वार्षिक युवा सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा ने शिरकत की और युवाओं का हौसला बढ़ाया। विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं और महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, खेलो झारखंड योजना, स्टार्टअप प्रोत्साहन योजना तथा स्वास्थ्य बीमा योजना प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में कारगर साबित हो रही हैं। विधायक ने युवाओं से एकजुट होकर समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाएं, शिक्षा को प्राथमिकता दें और नशामुक्ति को अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़...