भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर। दीपनगर स्थित स्वामी विवेकानंद रोड पर बीते कुछ महीनों से पानी की पाइपलाइन को दुरुस्त करने के कार्य को लेकर थाना और शंकर टॉकीज के बीच सड़क खोद दी थी। पिछले दिनों हुई बरसात के बाद पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई थी। इलाके में कई बार जाम की स्थिति भी हो जा रही थी। बुडको की ओर से खोदी गई सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि बुधवार को इस सड़क पर निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों को गिराया गया है। गुरुवार से बुडको निर्माण कार्य में हाथ लगाएगा। बुडको के कनीय अभियंता ने बताया कि जिन इलाकों में बुडको द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने या उसे दुरुस्त करने के लिए सड़क खोदी गयी थी उसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...