बेगुसराय, दिसम्बर 17 -- बलिया, एक संवाददाता। नगर परिषद बलिया के सभागार में मंगलवार की शाम बैठक का आयोजित की गई। अध्यक्षता मुख्य पार्षद मो. जमाल उद्दीन ने की। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विधायक निधि से हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विचार विमर्श किया गया। वहीं, बाजार के पटेल चौक से स्टेशन रोड तक बुडको के द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण एवं डिवाइडर के काम में हो रही लापरवाही के साथ साथ गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल को लेकर सुधार कराने की बात रखी गई। मुख्य पार्षद मो. जमाल उद्दीन एवं स्थानीय विधायक सत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने सदस्यों से क्षेत्र की समस्या पर विचार विमर्श किया। बुडको के प्रोजेक्ट मेनेजर से कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने को कहा। एसडीओ सुश्री तरनिजा ने सड़क के बीच बनाए गए टेढ़े-मेढ़े डिवाइडर को सही करने एवं सड़क के ...