भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर। बुडको द्वारा चल रहे परियोजना के कार्य में लापरवाही का मामला सामने आने के बाद विभाग गंभीर है। इसको लेकर गुरुवार को पटना में विभाग सहित बुडको के वरीय पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई गयी है। जिसमें भागलपुर बुडको के भी क्षेत्रीय और स्थानीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे। इसमें भागलपुर-बांका के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह सहित कनीय अभियंताओं की टीम बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी। उल्लेखनीय है कि प्रत्यायुक्त समिति की जांच रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने के बाद बुडको ने विगत मंगलवार को एक विशेष निरीक्षण टीम भागलपुर भेजी थी। जिसमें बुडको के अधीक्षण अभियंता भी शामिल थे। टीम बुधवार को अपनी रिपोर्ट तैयार कर वापस लौट गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...