भागलपुर, जून 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम वार्ड 12 स्थित जवाहर सिनेमा हॉल के सामने वाले इलाके में बुडको द्वारा बिछायी गयी नई पाइपलाइन से पिछले सोमवार सुबह से नीला पानी आ रहा था। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी। इस खबर को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद बुडको के कार्यपालक अभियंता ने बुधवार सुबह कनीय अभियंता और पाइपलाइन का काम करने वाले संवेदक को पूरी टीम के साथ जांच के लिए इलाके में भेजा। शिकायतकर्ता से जेई ने स्वयं मिलकर उनकी समस्या को जाना। बुधवार को पानी थोड़ा गंदा आया लेकिन नीला पानी आना बिल्कुल बंद हो गया था। जेई ने लाभुकों के घर के पानी का सैंपल वरीय अधिकारियों को भेजकर उन्हें संतुष्ट कराया। साथ ही शिकायतकर्ता के घर आधे घंटे बैठकर भी देखा। लेकिन नीला पानी नहीं आया। कनीय अभियंता...