बेगुसराय, जुलाई 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बुडको की ओर से शहर में किये जा रहे कार्यो पर स्थानीय सांसद व कंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नाराजगी जाहिर की। कहा कि बुडको के कार्य के कारण जनप्रतिनिधियों को आम लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ रहा है। मंत्री ने कहा कि बुडको जिस भी सड़क पर कार्य शुरू करे, पहले वहां पूर्ण करे। उसके बाद अन्य जगहों पर सड़क को तोड़ने का कार्य करे। एक साथ पूरे शहर में कार्य करने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कारगिल विजय सभा भवन में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की गुरुवार को हुई बैठक में वे बोल रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से आगामी बाढ़ की तैयारी, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग का मुद्दा छाया रहा। सर्वप्रथम पूर्व के बैठक में सदस्यों द्वारा उठाये गये पूर्व की बैठक में उठाये गये मामलों का अनुपालन प्रतिवेदन प्रस...