पटना, जून 22 -- बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर ने रविवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी योजना फेज-2 की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना फेज-2 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिला संचालन समिति द्वारा योजना का चयन कर लिया गया, लेकिन संबंधित जिला से योजना की सूचि प्राप्त होने के बाद भी प्राक्कलन तैयार करने में देरी की गई है। बुडको एमडी ने इसे गंभीरता से लिया। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी और सभी परियोजना निदेशकों का वेतन भी रोक दिया गया है। सभी 18 परियोजना निदेशकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कार्य में लापरवाही किसी भी परिस्थिति में स्वीकार योग्य नहीं है। एक सप्ताह के अंदर चयनित सूची के अनुसार योजना का प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी अनुमोदन प्राप्त कर...