नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। द्वारका इलाके में सस्ते सूट के बहाने महिलाओं को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी दंपति पंकज और शिल्पी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते साल क्राइम ब्रांच ने 23 महिलाओं की शिकायत पर ठगी की धारा में एफआईआर दर्ज की थी। बाद में शिकायतकर्ता महिलाओं की संख्या 90 हो गई। मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे। सूचना के आधार पर दोनों आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अबतक इन्होंने कितनी महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की है। बुटीक के जरिए महिलाओं से संपर्क साधा शिकायतकर्ताओं ने पुलिस को बताया कि शिल्पी और पंकज ने द्वारका सेक्टर-22 इलाके में बुटीक खोला था। यह बुटीक वर्ष...