वाराणसी, जून 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हथुआ मार्केट स्थित एक दुकान के विवाद के मामले में चेतगंज पुलिस ने बुटिक संचालिका से रंगदारी मांगने, दुकान से लूट पाट के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों में हंकार टोला (चेतगंज) निवासी अमित पाठक, बड़ी पियरी निवासी आनंद पांडेय हैं। सरायगोवर्धन निवासी शकिला खातून ने बुधवार को केस दर्ज कराया था। बताया था कि हथुआ मार्केट चेतगंज में डॉ. संजय सिंह, पूनम सिंह से दुकान किराए पर लेकर बुटिक चलाती थीं। हर महीने संजय सिंह को किराया देती थी। संजय सिंह के मित्र आनंद पांडेय, अमित पाठक हैं। बताया कि कोरोना के दौरान संजय सिंह की मौत हो गई। इसके बाद आनन्द और अमित डरा धमका कर रंगदारी के रूप में पैसा लेने लगे। मना करने पर दुकान खाली करने की धमकी देने लगे। कुछ समय बाद उन लोगों ने औ...