महाराजगंज, मई 23 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के बुटवल के पास तिनाऊ नदी में तैरते समय एक भारतीय युवक डूब गया है। यह युवक नौतनवा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार नौतनवा का रहने वाला शोएब अंसारी अपने भाइयों व दोस्तों के साथ नेपाल घूमने गया था। जिला पुलिस कार्यालय पाल्पा के सूचना अधिकारी डीएसपी सुनील मल्ल ने बताया कि भारत के नौतनवा निवासी 18 वर्षीय शोयब अंसारी पाल्पा के तिनाऊ ग्रामीण नगर पालिका-3 में तिनाऊ नदी में तैरते समय डूब गया। डीएसपी मल्ल ने बताया कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस जानकारी के बावजूद कि हर साल इस क्षेत्र में तैरते समय लोग डूब जाते हैं, स्थानीय प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...