शामली, अगस्त 31 -- कैराना के बाद बाबरी थानाक्षेत्र के गांव बुटराड़ा में घर में नकली उर्वरक बनाने की फैक्ट्री का भंडोफोड़ हुआ है। कृषि विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बुटाराडा में एक घर पर छापा मारा गया। टीम ने वहां से विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के बोरे एवं पैकिंग की गई उवर्रक एवं जिंक आदि बरामद की है। आरोपी के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। शुक्रवार की देर शाम बाबरी क्षेत्र के गांव बुटराड़ा में जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान के निर्देश पर जिला कृषि निदेशक प्रमोमद कुमार एवं जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव ने अपनी टीम एवं थानाभवन सीओ ने बाबरी पुलिस के साथ बुटराड़ा में फैजल पुत्र पुत्र लईक के मकान पर छापे की कार्यवाही की गई।इस दौरान उक्त मकान से बड़ी संख्या में ब्रांडेड कंपनी के भारी मात्रा में खाली बोरे पाए गए है। इसके अला...