शामली, जुलाई 18 -- क्षेत्र के बस स्टैण्ड बुटराड़ा पर गत वर्षो क़ी भांति इस वर्ष भी बाबरी के निवासी द्वारा कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रालोद के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। गुरुवार को बाबरी निवासी कुलदीप सिंघल व अमित गोयल के सौजन्य से पानीपत खटीमा मार्ग पर बस स्टेण्ड बुटराडा पर कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया गया, शिविर का उद्घाटन रालोद के सदर विधायक प्रसन्न चौधरी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर विधायक प्रसन्न चौधरी ने शिव भक्तो से अपील करते हुए कहा कि सभी शिव भक्त शांति पूर्वक अपनी यात्रा को पूर्ण करें। वहीं, पुलिस प्रशासन की प्रसंशा करते हूए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस शिव भक्तो को यात्रा को सम्पूर्ण कराने में अहम भूमिका है। आम जनों से भी अपिल करते हुए कहा कि शिवभक्तो क़ी सेवा कर धर्म ...