कुशीनगर, दिसम्बर 2 -- कुशीनगर। विस्तारित नगर पंचायत रामकोला में करोड़ों की लागत से सड़कों के किनारे लगाई गईं लाइटों में अधिकतर अंतिम रुप से बुझ चुकी हैं। शहर की सुंदरता बढ़ाने और मुख्य मार्गों को रोशन करने को लगाई गईं लाइटों के बुझने के कारण सुंदरता तो घटी ही मार्ग भी अंधेरे में डूब गए हैं। अंधेरे में डूबे इन मार्गों पर रात्रि में चलना भी मुश्किल हो गया है। राज्य वित्त से वर्ष 2023 में नगर पंचायत रामकोला द्वारा करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से पूरे कस्बे में स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं। उस समय दावा किया गया था कि इससे रात में आवागमन सुरक्षित होगा और अपराधों पर लगाम लगेगी साथ ही साथ पोल में लपेटी गई तिरंगा लाइटों से नगर की सुंदरता भी बढ़ेगी। गर्मी के दिनों में जब लाइटें नहीं जल रहीं थीं तो जिम्मेदारों ने कहा कि वोल्टेज की समस्या है। इसके लिए अलग...