नई दिल्ली, मार्च 1 -- बिहार की राजधानी पटना के बिहटा में सोन नदी में खेलने के दौरान पैर फिसलने से ननिहाल आए दो सगे मासूम भाइयों की डूबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव की है। मृतक की पहचान नौबतपुर के करजा निवासी शिवशकर कुमार का 8 वर्षीय पुत्र विशाल और 10 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में हुई है। दोनों बालू माफिया घटना के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों मासूम के शव को बरामद किया है। दोनों मासूम पांच दिनों पहले अपनी नानी की तबीयत खराब होने पर मौदही गांव आए थे। शुक्रवार की सुबह दोनों भाई खेलने सोन नदी के किनारे गए थे। वहीं खेलने के दौरान सोन नदी में अवैध बालू खनन के कारण बने गड्ढा में पैर फिसल गया, जिसके बाद छोटा भाई डूबने लगा। उसे बचाने की...