कटिहार, नवम्बर 12 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि लोकतंत्र के इस महापर्व में बुजुर्ग मतदाताओं का जोश युवाओं पर भी भारी पड़ा। उम्र की झुर्रियों के बीच देशप्रेम और कर्तव्य का उजाला साफ झलक रहा था। मंगलवार को जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 80, 90, यहां तक कि 95 साल की आयु के मतदाताओं ने घर से निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुरसेला नगर पंचायत भवन स्थित मतदान केंद्र पर 95 वर्षीय गंगा देवी बेटे के सहारे वोट डालने पहुंचीं। कमज़ोर कदमों से बूथ की ओर बढ़ते हुए उनके चेहरे की मुस्कान मानो कह रही थी कि जब तक सांस, तब तक लोकतंत्र पर विश्वास। वहीं, 85 वर्षीय प्रसादी यादव कुरसेला बाजार के उच्च विद्यालय बूथ पर अपने सहयोगी के साथ वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा, कि हमने हमेशा देश की आवाज़ बनने के लिए वोट किया है, इस बार भी कोई रुकावट नहीं। मध्...