लोहरदगा, मई 6 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा कैरो प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मंगलवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें स्कूल के सभी बच्चों के घर के बुजुर्गों ने भाग लिया। समारोह की शुरूआत गणमान्य और वरिष्ठ अभिभावक नन्दलाल प्रजापति के द्वारा दीप प्रज्वलन और सामूहिक सरस्वती वंदना के साथ की गई। अतिथि परिचय और विषय प्रवेश कराते हुए प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार ने उक्त सम्मान के महत्व पर प्रकाश डाला। कक्षा नौ और दस की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। उसके बाद सभी बुजुर्गों का छात्राओं ने चरण धोया। तिलक चंदन लगाकर सभी को पुष्प माला पहनाया गया। आरती उतारकर मिठाई खिलाई गई। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष शरत कुमार विद्यार्थी ने कहा कि प्रांतीय कार्य योजनानुसार हर वर्ष ऐसा आयोजन होता है। बुजुर्ग हमारे समाज के ...