मिर्जापुर, अगस्त 21 -- मिर्जापुर। इनरव्हील क्लब मिर्जापुर समन्वय की ओर से अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर वृद्धाश्रम में एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब की सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ बैठकर समय बिताया, भजन-कीर्तन में शामिल होकर वातावरण को भक्तिमय एवं आनंद से भर दिया। बुजुर्गों के साथ इस आत्मीय मिलन में सभी ने अपार संतोष का अनुभव किया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सभी निवासियों को फल एवं घुगरी का वितरण किया गया। अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष सुप्रीत कौर ने की। उनके साथ अमृता गुप्ता, संजना अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, राखी अग्रवाल एवं अंजु साध विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने एक स्वर से संदेश दिया कि बुजुर्ग हमारे अनुभव व आशीर्वाद के भंडार हैं, उन्हें स्नेह, सम्मान देना हम सबका परम कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्त...