हापुड़, अगस्त 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग से एक आरोपी ने 35 लाख रुपये ठग लिए। रुपये मांगने पर बुजुर्ग से अभद्रता कर उन्हें हत्या की धमकी दी। मामले में बुजुर्ग की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव ददायरा के 80 वर्षीय बुजुर्ग त्रिलोकचंद ने बताया कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि बेचने का एग्रीमेंट गांव धनौरा के सुभाष और गौतमबुद्ध नगर के राकेश त्यागी के साथ किया था। यह एग्रीमेंट गांव के ही अरुण ने करवाया था। अरुण ने सुभाष और राकेश त्यागी से मिले करीब 35 लाख रुपये अपने पास रख लिए। आरोपी ने पीड़ित को झांसा दिया कि रुपये उसके पास सुरक्षित रहेंगे और जरूरत पड़ने पर वह रुपये वापस लौटा देगा। जब बुजुर्ग ने अपने रुपये वापस मांगे, तो अरुण ने बहाने बनाकर और टालमट...