देवघर, सितम्बर 29 -- देवघर। जिले में साइबर अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। मामला नगर थाना के कल्याणपुर निवासी चन्द्रीका रविदास के साथ हुआ, जिनसे फर्जी रेलवे अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने करीब 10 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित चन्द्रीका रविदास, पिता राम रविदास, मूल रूप से गिद्धौर, जिला जमुई के निवासी हैं और फिलहाल कल्याणपुर गुर्गा मंदिर पीपल वृक्ष के निकट, में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि 24 और 25 सितंबर 2025 को अज्ञात अपराधियों ने उनसे संपर्क किया और खुद को आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम कार्यालय का एएफओ बताया। ठगों ने पहले उन्हें कॉल कर पूरी जानकारी ली और फिर फोन पर रेलवे का फर्जी लोगो लगा कर संदेश भेजे, जिससे उन्हें विश्वास हो गया। उन्होंने पीड़ित से पीपीओ न...