नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, व.सं.। पुल प्रह्लादपुर इलाके में बदमाशों ने घर के सामने बैठे बुजुर्ग से पता पूछने के बहाने सोने की दो चेन लूट ली। इस मामले में जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने 30 मई को लालकुआं इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों साबिर और शाहिद के पास से करीब 5.50 लाख रुपये की सोने की दोनों चेन बरामद कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 28 मई को पुल प्रह्लादपुर थाना पुलिस को लूट की सूचना मिली थी। पुलिस को पीड़ित 72 वर्षीय बुजुर्ग ने बताया कि वह घर के बाहर बैठकर मोबाइल चला रहे थे। इसी दौरान एक शख्स आया और पता पूछने लगा। बुजुर्ग पता बताते इससे पहले ही आरोपी ने उनके गले पर झपट्टा मारकर सोने की एक चेन तोड़ ली और भागने लगा। इस दौरान बुजुर्ग कुर्सी से गिर गए और दूसरी चेन उनकी बनियान में ही फंसी रह गई। यह देख युवक कु...