नई दिल्ली, जनवरी 15 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एक बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर करीब सवा दो करोड़ रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट ने गिरोह के पांच जालसाजों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी खुद को पुलिस, सीबीआई और अन्य सरकारी एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों को डिजिटल अरेस्ट करते थे फिर डरा-धमकाकर जबरन वसूली करते थे। इस गिरोह ने हाल में ही 78 वर्षीय एक बुजुर्ग को निशाना बनाकर महज नौ दिनों में 2 करोड़ 19 लाख रुपये की ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय दीपेश पाटीदार, 28 वर्षीय अंशुल राठौड़, 36 वर्षीय श्याम बाबू गुप्ता, 25 वर्षीय राघवेंद्र वर्मा और 25 वर्षीय देवेश सिंह के त...