फरीदाबाद, नवम्बर 22 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने 63 साल की एक बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा कर उनके क्रेडिट कार्ड से 4,23,869 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फरीदाबाद की चार्म वुड विलेज निवासी राहुल दास का कहना है कि 3 नवंबर 2025 को उसे गूगल से एक नंबर प्राप्त हुआ। जिस पर उसने बुकिंग डाट कॉम पर कॉल किया। इसके बाद उसके अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उसके साथ आठ बार लेनदेन हुआ। साइबर अपराधियों ने उसके क्रेडिट कार्ड से 4,23,869 रुपए तक लिए। पुलिस ने बुजुर्ग की बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...