हल्द्वानी, जुलाई 10 -- रामनगर, संवाददता। एक बुजुर्ग ने अपने ही रिश्तेदार पर दस लाख रुपए लेकर दोगुना करने का झांसे का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कोटद्वार रोड स्थित विपिन विहार निवासी गिरीश चन्द्र नैलवाल ने दी तहरीर में बताया कि उनके रिश्तेदार रमेश चंद्र पपनै निवासी कानिया ने 2014 में पांच वर्ष में रुपये दोगुना और दस वर्षों में चौगुना करने का लालच देकर उनसे दस लाख रुपये लिए थे। विश्वास दिलाया था कि यदि रुपये डूबे तो वह अपनी संपत्ति बेचकर रुपये लौटाएगा। गिरीश नैलवाल ने रिश्ते व भरोसे के चलते अपनी दो बैंक एफडी तुड़वाकर दस लाख की नकद धनराशि पत्नी की उपस्थिति में आरोपी को उनके घर पर दी। दस वर्ष बीतने क बाद जब पीड़ित ने रुपये लौटाने की मांग की तो आरोपी ने कंपनी के ढाई-ढाई लाख के चार बांड थमा दिए और जल्द र...