लखनऊ, मार्च 9 -- बंथरा में शनिवार को फार्मा कंपनी में काम करने वाले मजदूर अमरपाल (24) ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। वहीं काकोरी में बीमारी से तंग आकर रामदयाल कश्यप (90) ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। काकोरी के वलीनगर निवासी सूरज कश्यप ने बताया कि कि पिता रामदयाल कश्यप (90) काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिसको लेकर वह परेशान रहते थे। रविवार सुबह पिता रामदयाल ने बाथरूम में रखा कीटनाशक पी लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें ट्रामा सेंटर ले गए। जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उन्नाव के पौंगहा निवासी अमरपाल (24) नादरगंज स्थित फार्मा कंपनी में मजदूरी करते थे। अमरपाल बंथरा के औरावा में दोस्त विशाल के साथ किराए पर रह रहे थे। शनिवार सुबह विशाल अपने घर चला गया था। दोपहर में उसने अमरपाल को फोन किया तो उसकी हालत खराब थी। इस पर उसने अमरपाल के ...